स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ED ने महादेव बुक ऐप (Mahadev Book App) पर बड़ी कार्रवाई की है। 417 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज (seizes assets) की गई है। इसे महादेव बुक ऐप पर अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। हालांकि मामले में कई सफेदपोश नामों के खुलासे होने अभी बाकी है। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में पुलिस (police) के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित 4 आरोपियों को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। सभी को आज दोपहर पुनः कोर्ट में पेश किया जाएगा।सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी। इसी मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है।