New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/20/zJot5wciVnxLjEqqUvM1.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव चल रहे हैं। इसी बीच ईडी को बड़ी कामयाबी मिली।
Enforcement Directorate arrests one person in the alleged 'cash for vote' case. He was trying to flee to Dubai.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
ईडी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर नागानी अकरम मोहम्मद शफी को गिरफ्तार कर लिया जब वह 'कैश फॉर वोट' मामले में आप्रवासन प्राधिकारी द्वारा दुबई भागने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।