New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/07/KSLoqUX8yd3ZNuuICkyO.jpg)
ED arrests WTC Group promoter
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईडी ने दिल्ली-एनसीआर में मौजूद रियल एस्टेट डब्ल्यूटीसी ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धनशोधन की जांच करने वाली एजेंसी ने उन्हें पीएमएलए के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है। वहीं इस मामले में गुरुग्राम की एक विशेष अदालत ने उन्हें छह दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।