New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/22/0IYzzA2ilI4V2xDNdkOX.jpg)
ED arrests son-in-law of PACL promoter
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईडी ने पोंजी स्कीम मामले में पर्ल्स एग्रीटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के दिवंगत प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू के दामाद हरसतिंदर पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले में ईडी ने शनिवार को बताया कि यह गिरफ्तारी 48000 करोड़ रुपये की पोंजी स्कूीम से जुड़ी मनी लॉन्डिंग जांच के तहत की गई है। बता दें कि इस स्कीम में लाखों निवेशकों से धोखा किया गया था।