/anm-hindi/media/media_files/2025/09/04/ayodhya-2025-09-04-18-28-07.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के अयोध्या में बुधवार की रात मिल्कीपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर आसमान में लोगों ने ड्रोन देखा। ड्रोन देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। दहशत में ग्रामीण देर रात तक जागते रहे। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। लेकिन, ड्रोन के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी।
जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि इनायत नगर के रेवना, मिल्कीपुर बाजार, खंडासा के कलुवामऊ, कोटिया, घटौली, नागीपुर, जयराजपुर, मिचकुरही, जगन्नाथपुर और तिंदौली गांव में आसमान में ड्रोन जैसी चमकदार चीजें घूमती देखी गईं। ग्रामीणों ने इसकी फोटो खींची। वीडियो भी बनाया। ड्रोन देखकर पूरे इलाके में हलचल मच गई। लोग फोन करके एक-दूसरे को ड्रोन उड़ने की जानकारी देते रहे।
इस समय ग्रामीण क्षेत्र मे रात को हर गाव मे 2,4 ड्रोन गाव के ऊपर उड़ते हुए देखा जा रहा है।
— DARA SINGH (@yadavdarasingh1) September 3, 2025
जिस कारण गांव के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
अत: पुलिस प्रशासन से यह अनुरोध है,कि जल्द से जल्द मामले को संज्ञान मे ले।
सकरावल खुर्द पुलिस स्टेशन छावनी जिला बस्ती@Uppolicepic.twitter.com/YeyAkScQn1
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)