/anm-hindi/media/media_files/2025/04/29/0MOSLpouq8JSaj4veJ0f.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा नेता सीआर केशव ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और खड़गे जी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए पत्र में विश्वसनीयता और ईमानदारी का अभाव है। विपक्षी दल और खासकर कांग्रेस के नेता जिस तरह से भारत के राष्ट्रीय हितों पर पाकिस्तान के एजेंडे को प्राथमिकता देकर भारत के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, उससे सवाल उठता है कि क्या अब कांग्रेस का मतलब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है या भारतीय नेमसिस कांग्रेस? कांग्रेस नेताओं ने अपमानजनक बयान दिए हैं और जानबूझकर पाकिस्तान के पक्ष में खतरनाक अभियान चला रहे हैं।"
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: BJP leader CR Kesavan says "Rahul Gandhi and Kharge ji's letter to PM Modi lacks credibility and integrity. The way in which the opposition and particularly Congress leaders have been betraying Bharat by blatantly prioritising Pakistan's agenda ahead… pic.twitter.com/J8Ctce3hUI
— ANI (@ANI) April 29, 2025