/anm-hindi/media/media_files/2025/09/23/dk-shivakumar-2025-09-23-11-43-41.jpg)
DK Shivakumar
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि गड्ढों की समस्या केवल उनके राज्य की नहीं, ब्लकि पूरे देश की है। इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि केवल कर्नाटक को ही इस समस्या के लिए बदनाम करना उचित नहीं है।
बंगलूरू के विकास मामलों के प्रभारी मंत्री शिवकुमार ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सड़कों की हालत सुधारे और वह इस पर काम कर रही है। उन्होंने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थी, तब उसने सड़कों की मरम्मत नहीं की और अब जब स्थानीय चुनाव नजदीक हैं, तो इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।
#WATCH | Patna, Bihar: On his reported statement, "Potholes are everywhere, outside PM's house in Delhi too," Karnataka Deputy CM D.K. Shivakumar says, "Yes, you can see there are potholes everywhere...Media is not showing you. If you want, I will show the potholes." pic.twitter.com/Eeph3pIz7f
— ANI (@ANI) September 23, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)