दिलीप घोष ने तृणमूल पर लगाया आरोप !

उन्होंने कहा, "बिहार के नतीजों से तृणमूल डरी हुई है। भाजपा कार्यकर्ता जहाँ मिठाई बाँटकर जश्न मना रहे हैं, वहीं कहीं न कहीं उन पर हमले हो रहे हैं। जीतने वाले जश्न मना सकते हैं - तृणमूल का यह व्यवहार साबित करता है कि वे डरे हुए हैं।"

author-image
Jagganath Mondal
New Update
dilip ghosh

dilip ghosh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी लहर पश्चिम बंगाल पहुँच गई है। इसी सिलसिले में भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "बिहार के नतीजों से तृणमूल डरी हुई है। भाजपा कार्यकर्ता जहाँ मिठाई बाँटकर जश्न मना रहे हैं, वहीं कहीं न कहीं उन पर हमले हो रहे हैं। जीतने वाले जश्न मना सकते हैं - तृणमूल का यह व्यवहार साबित करता है कि वे डरे हुए हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "तृणमूल सोचती है कि बंगाल भारत से बाहर की जगह है! लेकिन ऐसा नहीं है। बिहार और बंगाल दोनों भारत का अभिन्न अंग हैं। अगर एक जगह बदलाव होता है, तो उसका असर दूसरी जगह भी महसूस होता है। बिहार का असर बंगाल में भी दिखेगा।"