Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/27/petrol-pump-sealed-2025-06-27-12-34-00.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को होने वाले ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, काफिले की लगभग 19 गाड़ियों में डीज़ल की जगह पानी भर दिया गया, जिसके बाद वे कुछ दूरी पर ही बंद हो गईं। इस घटना के सामने आने के बाद ढोसी गांव के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश -
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 27, 2025
रतलाम में CM के काफिले के लिए आईं 19 इनोवा गाड़ियां अचानक बंद हो गईं। गाड़ियों के टैंक खोलकर देखे गए तो तेल संग पानी निकला। पेट्रोल पंप सील कर दिया गया। रात में ही दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं। पेट्रोल पंप मालिक शक्ति पत्नी एचआर बुंदेला हैं। pic.twitter.com/70BONlifE9