Rain and Landslide : तबाही का सिलसिला जारी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट

सोमवार शाम तक प्रदेश में 344 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। प्रदेश में जारी बरसात से अभी तक 8099 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। केंद्र की टीम ने सोमवार को सोलन के धर्मपुर के सिहारड़ी और रड़ो पैंद गांव का निरीक्षण किया। तहसीलदार से नुकसान की जानकारी ली गई। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
dhasan 2108

Rain and Landslide

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश (rain) और भूस्खलन (landslides) से तबाही का सिलसिला जारी है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को सोलन के बरोटीवाला में सौड़ी पंचायत का माजरी गांव धंस गया है। गांव में आधा किलोमीटर तक लंबी दरार पड़ गई है। बायला पंचायत के कटल पकोटी गांव में भी दस घरों में दरारें आ गई हैं। दोनों क्षेत्रों में 17 परिवार बेघर हो गए हैं। सभी घरों को खाली करवा दिया है। सोमवार शाम तक प्रदेश में 344 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। प्रदेश में जारी बरसात से अभी तक 8099 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। केंद्र की टीम ने सोमवार को सोलन के धर्मपुर के सिहारड़ी और रड़ो पैंद गांव का निरीक्षण किया। तहसीलदार से नुकसान की जानकारी ली गई। 

कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत नियांगल में जमीन धंसने से पांच और मकान जमींदोज हो गए हैं। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर अस्थायी सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही फिर से ठप हो गई है। किन्नौर जिले की उरनी ढांक के पास सोमवार सुबह 7:00 बजे चट्टानें गिरने से एनएच पांच ठप रहा। शिमला में बारिश की वजह से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का मंडी दौरा भी रद्द हो गया।