New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/10/27/ZXurhJibuhHRqUXxKTOq.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चिनहट में हिरासत में हुई मौत पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। उच्च स्तरीय जांच चल रही है। आरोपी पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।''
#WATCH | Lucknow: On the case of the custodial death in Chinhat, UP Dy CM Brajesh Pathak says, "It is unfortunate. The government has taken this very seriously. A high-level investigation is going on. A case of murder has been registered against the accused police officers.… pic.twitter.com/U4Oz96n8V3
— ANI (@ANI) October 27, 2024
अगर कोई और भी शामिल है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम उन्हें न्याय देंगे।''