New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/21/Y5dDycuRpv06Z0aAgPNf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी पटना में कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि पटना में तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
#WATCH | Patna, Bihar: The city is blanketed in a layer of dense fog.
— ANI (@ANI) January 21, 2025
As per the IMD, the minimum temperature in Patna for today is 12°C with a forecast of moderate fog pic.twitter.com/THSuDXOieP