New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/06/TcTpzZdZ8bcGJfvRvMSx.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बिहार में 70वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने जमा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जानकारी के मुताबिक वे परीक्षा को सामान्य बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस संबंध में बिहार के पटना की डीएसपी अनु कुमारी ने कहा, "यह सभा पूरी तरह से अवैध है। इस सभा की कोई अनुमति नहीं थी। हम इस सभा से पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल को अनुमति दे सकते हैं, जो अंदर जाकर अपनी मांगें रख सकते हैं।"
#WATCH | Patna, Bihar: DSP Anu Kumari says, "The protest is illegal as they have no permission. We are demanding the names of the delegation of five people who will keep their demands forward" https://t.co/FK4NALa5cPpic.twitter.com/hQUYoenn14
— ANI (@ANI) December 6, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)