मणिपुर एसटी लिस्ट से 'Any Kuki Tribe' को हटाने की मांग

मणिपुर के दो संगठनों ने केंद्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय से अपील की है कि वे 'कोई भी कुकी जनजाति' को राज्य की अनुसूचित जनजातियों की सूची (ST) से हटाएं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
manipur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर के दो संगठनों ने केंद्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय से अपील की है कि वे 'कोई भी कुकी जनजाति' को राज्य की अनुसूचित जनजातियों की सूची (ST) से हटाएं। जानकारी के मुताबिक, संगठनों का दावा है कि इससे विदेशियों को स्वदेशी लोगों के अधिकारों पर दावा करने और स्वदेशियों की जमीन और संसधानों के लिए खतरा पैदा होता है। मणिपुर के दो संगठनों थोडोउ इनपी मणिपुर और मैतेई अलायंस ने जनजातीय मंत्रालय को यह ज्ञापन सौंपा है।