सुबह-सुबह झमाझम बारिश से भीगा दिल्ली-एनसीआर!

गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया लेकिन साथ ही कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। लाजपत नगर, आर.के. पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा जैसे क्षेत्रों में बारिश का असर साफ दिखाई दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
delhi ncr

delhi ncr

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया लेकिन साथ ही कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। लाजपत नगर, आर.के. पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा जैसे क्षेत्रों में बारिश का असर साफ दिखाई दिया।

इससे पहले मंगलवार को भी राजधानी के मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई थी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले समय में भी बारिश और हल्की आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।