Delhi: गृहमंत्री ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

उद्घाटन करते हुए श्री शाह ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के सत्‍ता में आने के बाद कानून के क्षेत्र में अनेक पहल की गई हैं। गृहमंत्री ने कहा कि कानून स्‍पष्‍ट होना चाहिए और उसमें खामी की कोई भी गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

author-image
Sneha Singh
15 May 2023
Delhi: गृहमंत्री ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज यानि सोमवार को नई दिल्‍ली (New Delhi) में विधायी मसौदे तैयार करने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम (training program) का उद्घाटन किया। उद्घाटन करते हुए श्री शाह ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के सत्‍ता में आने के बाद कानून के क्षेत्र में अनेक पहल की गई हैं। गृहमंत्री ने कहा कि कानून स्‍पष्‍ट होना चाहिए और उसमें खामी की कोई भी गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने संसद और राज्‍य विधायिकाओं के अधिकारियों से आग्रह किया कि कानून का मसौदा सरल और स्‍पष्‍ट शब्‍दों में बनाया जाना चाहिए ताकि किसी भी बिन्‍दु पर कोई टकराव न हो।