/anm-hindi/media/media_files/2025/09/22/pakistan-2025-09-22-19-06-31.jpg)
pakistan
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान की वायुसेना पर अपने ही लोगों पर बमबारी के आरोप लगे हैं। सोमवार को कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान स्थित तिराह घाटी में बिना कोई चेतावनी जारी किए ही बम गिरा दिए। जानकारी के मुताबिक, इस हमले की चपेट में आकर 30 लोगों की जान चली गई।
बताया गया है कि यह बमबारी पाकिस्तानी वायुसेना के जेएफ-17 विमान के जरिए की गई। जो बम बरसाए गए, वह घातक किस्म के एलएस-6 बम थे। यह घटना रविवार देर रात करीब दो बजे की है। धमाके इतने तेज थे कि गांव के गांव तबाह हो गए। हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
SHAME ON PAKISTAN
— Ideas Orbit (@IdeasInOrbit0) September 22, 2025
30 Pashtun civilians killed after Pak Airforce dropped bombs on its own Tirah village of Tirah valley in KpK
Massive protest starts pic.twitter.com/UNt3IP2Loj
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)