/anm-hindi/media/media_files/1JYtRenzLABJqJ6Jbmdz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "भाजपा चिंतित है क्योंकि वे हमें चुनावों में नहीं हरा सकते। जब वे सरकार नहीं बना सकते, तो वे ऑपरेशन लोटस शुरू करते हैं और फिर नेताओं को जेल में डाल देते हैं। अब वे मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करने की सोच रहे हैं। हम यहां राजनीति में बड़े बंगलों में रहने के लिए नहीं आए हैं। जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी सरकार चलाएंगे, हम दिल्ली की जनता के दिलों में रहते हैं।”
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "BJP is worried because it cannot defeat us in elections. When it cannot form the government, it starts Operation Lotus and then puts the leaders in jail. Now they are thinking of occupying the CM residence... We did not come into politics to live… pic.twitter.com/GRKB9tNevI
— ANI (@ANI) October 10, 2024
संयोग से इसी दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी कहा, "आज कैबिनेट की बैठक में विधायक निधि पर निर्णय लिया गया है। विधायक निधि को 10 करोड़ टका से बढ़ाकर 15 करोड़ टका प्रति वर्ष कर दिया गया है। देश के किसी अन्य राज्य के पास इतनी विधायक निधि नहीं है। गुजरात 1.5 करोड़, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक 2 करोड़ दें, दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी।"