/anm-hindi/media/media_files/2025/10/03/rajnath-singh-2025-10-03-18-01-48.jpg)
rajnath singh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार जैन समुदाय की प्रशंसा की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की कुल आबादी में जैन समुदाय की हिस्सेदारी सिर्फ 0.5% है, लेकिन देश के कुल टैक्स संग्रह में उनका योगदान करीब 24% है। वे हैदराबाद में 'जिटो कनेक्ट 2025' नामक तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जैन समाज मेहनती और समृद्ध समुदाय के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जैन समुदाय की सोच और दर्शन भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जैन समाज मेहनती और समृद्ध समाज के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि जैन समुदाय का इतिहास भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा का एक अनमोल उदाहरण है। उन्होंने इस समुदाय की भूमिका को भारत की सांस्कृतिक विरासत में बहुत महत्वपूर्ण बताया।
#WATCH | Addressing JITO (Jain International Trade Organisation) Connect 2025 in Hyderabad, Defence Minister Rajnath Singh says, "...The teachings of the Jain community show us the path to live a balanced life, where we can maintain harmony with nature even while embracing… pic.twitter.com/s59fum67HF
— ANI (@ANI) October 3, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)