New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/14/3QPH2Y3fQaRLyaK1JiRD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में लोग होली मना रहे हैं। इस संदर्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशभर में लोगों में आत्मविश्वास की भावना बढ़ रही है। लोगों में कुछ कर गुजरने का उत्साह पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। यह होली खुशियां लेकर आती है। इस अवसर पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। सभी लोग मिलजुलकर रहें, यही हमारी अपेक्षा है।"
#WATCH | Delhi: On #Holi, Defence Minister Rajnath Singh says, "Under the leadership of PM Modi, the country is advancing rapidly. A sense of confidence has emerged in people across the country. There is enthusiasm among people, the spirit of doing something. This festival of… pic.twitter.com/BKGfTeZlFM
— ANI (@ANI) March 14, 2025