New Update
/anm-hindi/media/media_files/oIpuoALdU1D2YewlZKRy.jpg)
Congress and SP alliance
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस बार बड़ा सरप्राइज दिया है। कांग्रेस और सपा मिलकर 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस के साथ हमारा सौहार्दपूर्ण गठबंधन 11 मजबूत सीटों के साथ अच्छी शुरुआत कर रहा है। यह सीरीज जीत के समीकरण के साथ आगे बढ़ेगी। 'इंडिया' गठबंधन और 'पीडीए' की रणनीति बदल देगी इतिहास।
कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 27, 2024
‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।