दुस्साहसिक चोरी ! इलाके में सनसनी

नदिया के शांतिपुर थाने के फुलिया कालीपुर इलाके में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी। बदमाशों ने करीब चार लाख रुपए नकद और सोने के जेवरात लूट लिए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत सात लाख रुपए है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Daring theft in Fulia Kalipur area

Daring theft in Fulia Kalipur area

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : नदिया के शांतिपुर थाने के फुलिया कालीपुर इलाके में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी। बदमाशों ने करीब चार लाख रुपए नकद और सोने के जेवरात लूट लिए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत सात लाख रुपए है। घटना की सूचना मिलने पर शांतिपुर थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। 

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वृद्ध महिला घर में अकेली रहती थी और उसका बेटा विदेश में काम करता है। कथित तौर पर वृद्ध महिला घर में ताला लगाकर काम पर गई थी। आज सुबह जब वह घर लौटी तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है और अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। खबर मिलते ही उनकी बेटी दौड़ी-दौड़ी घर पहुंची। उसने पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई और शांतिपुर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी ओर दुस्साहसिक चोरी को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।