New Update
/anm-hindi/media/media_files/sVpuOGOD2NISdK4D5p95.jpg)
Dahshadgard in military uniform
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : मणिपुर (Manipur) में दो दिन की शांति के बाद शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा (Violence) भड़क उठी। खोकेन गांव में एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई। दो अन्य घायल हो गए। इसके साथ ही मणिपुर में मरने वालों की संख्या 105 हो गई। सूत्रों के मुताबिक लोगों ने बताया कि हमलावर सेना (Army) की वर्दी पहने हुए थे और उन्हीं के जैसे वाहन से आए थे। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए गांव में सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। खोकेन गांव कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों की सीमा पर स्थित है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)