Cyclone 'Ditwa' का कहर !

वेदारण्यम इलाका तमिलनाडु के बड़े नमक बनाने वाले इलाकों में से एक है। हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से इन नमक के खेतों में पानी भर जाने से नमक की प्रोसेसिंग पूरी तरह रुक गई है। इस वजह से नमक किसानों को भारी पैसे का नुकसान हुआ है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Cyclone

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साइक्लोन 'दित्वा' के असर से तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश से राज्य की नमक इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। नागपट्टिनम जिले के वेधरण्यम इलाके में लगातार बारिश से करीब 9,000 एकड़ ज़मीन पर फैले नमक प्रोडक्शन फील्ड्स को बहुत नुकसान हुआ है। वेदारण्यम इलाका तमिलनाडु के बड़े नमक बनाने वाले इलाकों में से एक है। हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से इन नमक के खेतों में पानी भर जाने से नमक की प्रोसेसिंग पूरी तरह रुक गई है। इस वजह से नमक किसानों को भारी पैसे का नुकसान हुआ है।