सावधान ! आ रहा है चक्रवात "दितवा" (Video)

तटीय इलाकों में 14 टीमें तैनात की हैं। जल्द ही दस और टीमें पहुंचेंगी। साइक्लोन दितवा सबसे पहले श्रीलंका से टकराया था और साइक्लोन के बाद भारी बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ और लैंडस्लाइड हुआ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Cyclone "Ditwa"

Cyclone "Ditwa"

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चक्रवात दितवा आ रहा है। चक्रवात को लेकर NDRF हाई अलर्ट पर है।

इस बार NDRF के DIG ऑपरेशंस, मोहसिन शाहेदी ने इस बारे में कहा, “तमिलनाडु में, हमने सुरक्षा पक्का करने और सावधानी बरतने के लिए तटीय इलाकों में 14 टीमें तैनात की हैं। जल्द ही दस और टीमें पहुंचेंगी। साइक्लोन दितवा सबसे पहले श्रीलंका से टकराया था और साइक्लोन के बाद भारी बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ और लैंडस्लाइड हुआ। जानकारी के मुताबिक कुल 1.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। हम हालात पर करीब से नज़र रख रहे हैं।”