कुछ घंटों की बारिश के बाद 'सैलाब सिटी' हुई साइबर सिटी

सोमवार रात और मंगलवार सुबह की बारिश में जब गुरुग्राम की सड़कें नहरें बनीं तो ड्रेनेज सिस्टम और पानी निकालने की व्यवस्था देखने के लिए अफसर सड़कों पर निकले।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Gurugram

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोमवार रात और मंगलवार सुबह की बारिश में जब गुरुग्राम की सड़कें नहरें बनीं तो ड्रेनेज सिस्टम और पानी निकालने की व्यवस्था देखने के लिए अफसर सड़कों पर निकले। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को साउथ सिटी-2, सेक्टर-50, मेफील्ड गार्डन होते हुए सेक्टर-46 की सफाई व्यवस्था, जल निकासी, ड्रेनेज, सीवरेज का जायजा लिया।

निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सिविल लाइंस से शुरू होकर राजीव चौक, सुभाष चौक होते हुए मालिबू टाउन तक निरीक्षण किया। लोगों से बात कर उनकी समस्यायें जानीं।