एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सीआरपीएफ जवान अहमद को पाकिस्तान में रहने वाली अपनी चचेरी बहन से शादी करने की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अब उन्होंने इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अहमद ने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ अधिकारियों ने मनमाने तरीके से और बिना किसी जांच या सुनवाई के उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला सिर्फ उनके चचेरे बेटी (जो पाकिस्तानी नागरिक है) से शादी करने की वजह से लिया गया।
जानकारी के मुताबिक दूसरी ओर सीआरपीएफ ने जानकारी दी है कि उन्हें संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है। इस अनुच्छेद का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी के मामले में किया जाता है, जहां किसी कर्मचारी को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों या सुरक्षा संबंधी मामलों के आरोप में बिना जांच के हटाया जा सकता है।