मणिपुर में CRPF और पुलिस के काफिले पर घात लगाकर हमला

20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम की जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में जुटी हुई थी। इसी दौरान संयुक्त टीम पर घात लगाकर बदमाशों ने अटैक कर दिया। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई हैं और तीन जवान घायल भी हो गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Manipur-Cover 14

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मणिपुर के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने 14 जुलाई को सीआरपीएफ (CRPF) और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया। सूत्रों की माने तो 20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम की जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में जुटी हुई थी। इसी दौरान संयुक्त टीम पर घात लगाकर बदमाशों ने अटैक कर दिया। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई हैं और तीन जवान घायल भी हो गए।

इस हमले के चलते मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर शहीद हुए जवान की मौत पर दुख जताया, साथ ही उन्होंने कहा कि जवान की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी। इसी के साथ सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।