/anm-hindi/media/media_files/2025/02/18/mJOmS2lTI0Q7DM5xDWi9.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ में डकैतों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की सूचना मिलते ही पटना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस की आने की सूचना पर हथियारबंद अपराधी एक मकान में छिप गए। इसके बाद पटना एसएसपी ने कई थानों की पुलिस को वहां भेजा। लेकिन, अपराधी बाहर निकलने को तैयार नही थे। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पटना एसएसपी ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुलाया। इधर, कई थानों को पुलिस को देखकर इलाके में हड़कंप मच गयाा। पुलिसकर्मी लगातार अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे थे। कुछ देर बाद दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो या तीन अपराधी की गिरफ्तार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#WATCH | Bihar: The firing took place in Patna's Kankarbagh area today around 2 pm. Four criminals opened fire outside a house. After the firing, all the criminals went into hiding inside a house nearby. STF has reached the spot along with the Police. The force has surrounded the… pic.twitter.com/jofQaZERtY
— ANI (@ANI) February 18, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)