New Update
/anm-hindi/media/media_files/OdO0kbVoMl6j1hmeP8sJ.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोरोना का नया प्रकार KP-2 दुनिया भर में अपने पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र में मार्च से नए प्रकार का कोविड संक्रमण शुरू हो गया है। पिछले सात दिनों में कोलकाता में पांच कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आयी है। महाराष्ट्र में अब तक 91 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।