New Update
/anm-hindi/media/media_files/TWctM1TdBfSRcExhMlw3.jpg)
Coromandel Express Train Accident
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) से एक भयावह ट्रेन हादसा की खबर आ रही है जहाँ कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और मालगाड़ी (malgadi) आपस में टकरा (Accident) गई है। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे। फिलहाल स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह ट्रेन ओडिशा से मुंबई की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो सकते हैं। फिलहाल लोगों को बचाने की कवायद जारी है। वहीं, जिन लोगों के परिजन इस ट्रेन में सवार थे, उन्हे इस बारे में सूचित किया जा रहा है।