Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/qUtYRxthZE10fTPtbfeO.jpg)
स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ''हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार को लेकर उत्साहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद हरियाणा की जनता तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाएगी। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नेशनल कॉन्फ्रेंस की धारा 370 और धारा 35(ए) को फिर से लागू करने की राष्ट्र विरोधी विचारधारा का समर्थन करके जम्मू-कश्मीर के साथ गठबंधन करेंगे?"
#WATCH | Rohtak: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "The people of Haryana are enthusiastic for the government of BJP. As PM Narendra Modi has become the Prime Minister for the third time, the people of Haryana will make the BJP form its government in Haryana for the third… pic.twitter.com/Otwpd6oSnL
— ANI (@ANI) August 26, 2024