कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के लगातार यह दावा करने पर कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित की, कोई आश्चर्य नहीं कि मोदी-ट्रम्प ‘हग्लोमैसी’ अब पूरी तरह ठंडी पड़ चुकी है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
congress

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान हालिया संघर्ष को खत्म करने का दावा फिर चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक, कारण है कि एक बार फिर ट्रंप ने इस बात को दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान संघर्ष को खत्म किया। ऐसे में अब ट्रंप के इन दावों के चलते एक बार फिर देश में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के लगातार यह दावा करने पर कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित की, कोई आश्चर्य नहीं कि मोदी-ट्रम्प ‘हग्लोमैसी’ अब पूरी तरह ठंडी पड़ चुकी है।