New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/10/congress-2025-09-10-18-40-51.jpg)
congress
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के बीच कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि सीटों का बंटवारा करते समय अच्छी और कमजोर सीटों में संतुलन बनाए रखना जरूरी है। जानकारी के मुताबिक, साथ ही, अगर नए दल गठबंधन में शामिल होते हैं, तो मौजूदा सभी दलों को अपनी-अपनी सीटों में से कुछ सीटें छोड़नी होंगी। यह बयान उस समय आया है जब महागठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्र्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) को शामिल करने की चर्चा चल रही है।
Balance between 'good' and 'bad' seats must be maintained: Cong on Bihar seat sharinghttps://t.co/2NkwJQsXOE#Bihar#Congress#BiharElections2025#Mahagathbandhan@Allavaru@rajeshkrinc@ShakeelkhanINC@INCBiharpic.twitter.com/nxHirLQXIp
— NewsDrum (@thenewsdrum) September 10, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)