New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/08/F2YFWnJN2qlwVvwhHzIu.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित बयान वह 'भारत गठबंधन का नेतृत्व करने को इच्छुक हैं', इस को लेकर असंगठित मजदूरों और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने सीधा संदेश दिया है।
#WATCH | Delhi | On West Bengal CM Mamata Banerjee's reported statement 'willing to lead INDIA alliance,’ National Chairman of Unorganised Workers & Congress, Dr Udit Raj says, “When TMC won the elections, the party tried to build their network across the country but failed to… pic.twitter.com/D9lRr6Bsww
— ANI (@ANI) December 8, 2024
उन्होंने कहा, "जब टीएमसी ने चुनाव जीता, तो पार्टी ने देश भर में अपना नेटवर्क बनाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में विफल रही। जो पार्टी पश्चिम बंगाल के बाहर अपना नेतृत्व नहीं बढ़ा सकी, वह पूरे देश का नेतृत्व कैसे करेगी?"