/anm-hindi/media/media_files/2025/02/17/W201vjXOOOmUk77LROb8.jpg)
Congress MP Shashi Tharoor in trouble for praising PM Modi
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हाल ही में सांसद शशि थरूर ने मोदी-ट्रंप मुलाकात और केरल के औद्योगिक विकास को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की थी, जिससे कांग्रेस पार्टी बड़ी मुश्किल में पड़ गई है। अब कांग्रेस नेता के मुरलीधरन ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी सांसद शशि थरूर द्वारा केरल के औद्योगिक विकास और मोदी-ट्रंप मुलाकात पर की गई सभी टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करती है।"
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | On Congress MP Shashi Tharoor's article praising Kerala's industrial growth and PM Modi and US President Trump's meeting, Congress leader K Muraleedharan says, "Congress Party has already rejected the statement made by Dr Shashi Tharoor about… pic.twitter.com/PvEpFv39Tv
— ANI (@ANI) February 17, 2025
उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी पहले ही न्यूयॉर्क में मोदी-ट्रंप मुलाकात और केरल के औद्योगिक विकास पर शशि थरूर द्वारा दिए गए बयानों को खारिज कर चुकी है और दोनों टिप्पणियां पूरी तरह से गलत हैं। उन्हें (शशि थरूर को) इन बयानों को सही करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य सरकारों पर उनकी टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करती है।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)