New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/27/vRv1xhF5tin5UOK50SN5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "अडानी मामले पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी से साफ है कि मोदी सरकार कुछ छिपा रही है। अगर कोई अमेरिकी जांच एजेंसी किसी संगठन पर ऐसे गंभीर आरोप लगाती है तो कार्रवाई करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है। जांच चल रही है लेकिन आज जो पूरी तरह से चुप्पी है, वह चुप्पी नहीं, आवाज है और यह आवाज देश की जनता सुन रही है।"
#WATCH | Delhi: Congress MP Gaurav Gogoi says "PM Modi's silence on the Adani issue makes it extremely clear that the Modi Govt is hiding something. If an investigating agency in America puts such a serious allegation on a company, it becomes the responsibility of the Indian Govt… pic.twitter.com/pmNfOy8wrq
— ANI (@ANI) November 27, 2024