/anm-hindi/media/media_files/2024/12/02/pkZhmgpHgnTuVh4XaDiM.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अरविंद केजरीवाल को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बड़ा संदेश देते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा।
#WATCH | Delhi: On Arvind Kejriwal's 'there will be no alliance in for Delhi assembly elections, Congress leader Sandeep Dikshit says, " Delhi Congress had no plan of alliance, especially with AAP. When we made it clear that there wouldn't be any alliance, maybe AAP has also… pic.twitter.com/BmXBaGG636
— ANI (@ANI) December 2, 2024
उन्होंने कहा, "दिल्ली कांग्रेस के पास गठबंधन की कोई योजना नहीं थी, खासकर AAP के साथ। जब हमने साफ कर दिया कि कोई गठबंधन नहीं होगा, तो शायद आप ने भी इसे स्वीकार कर लिया। अब दिल्ली गलत कारणों से जानी जाती है। हम उस पार्टी के साथ गठबंधन कैसे कर सकते हैं जो इसके लिए जिम्मेदार है, कांग्रेस हमेशा लोगों के हितों के लिए खड़ी रही है।"