New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/08/mhJwl56PNqd8ZBrYD2iV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना की शुरुआत से ही आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, कांग्रेस भी 2 सीटों पर आगे चल रही है। आज होने वाली मतगणना को लेकर कांग्रेस नेता विशेष टोकस ने कहा, "कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के बिना सरकार नहीं बनेगी। इस चुनाव में कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका में होगी।"
#DelhiElections2025 | Congress leader Vishesh Tokas says, "Congress will get more seats than expected and I assure you that government in Delhi will not be formed without Congress party...Congress will be the king-maker in this election." pic.twitter.com/9mekHjBN2B
— ANI (@ANI) February 8, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)