/anm-hindi/media/media_files/2025/04/11/bFQ5mcx3EP3wMvKFcgon.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहब्बुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों में पाकिस्तान का हाथ नहीं था। उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी। अगर कांग्रेस उनके विचारों से सहमत नहीं है, तो वे उन्हें बार-बार राज्यसभा में क्यों लाते हैं? ये लोग तहब्बुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय ले रहे हैं। आतंकवाद पर उनके विचारों के बारे में पूरा देश जानता है।"
#WATCH | Bengaluru | On 26/11 Mumbai attacks accused, Tahawwur Rana extradited to India, Union Minister Pralhad Joshi says, "...Congress leader Digvijaya Singh had said that Pakistan is not involved in the 26/11 Mumbai attacks. They gave a clean chit to Pakistan...If the Congress… pic.twitter.com/YYds2Uum65
— ANI (@ANI) April 11, 2025