अमित शाह पर कांग्रेस का हमला!

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि गृह मंत्री VC के सहारे यह चुनाव जीतना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि VC का मतलब वोट चोरी और  VR का मतलब वोट रेवड़ी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
congress

congress

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमित शाह के अपील पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि गृह मंत्री VC के सहारे यह चुनाव जीतना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि VC का मतलब वोट चोरी और  VR का मतलब वोट रेवड़ी है। लेकिन, जनता इनकी चालों को समझ चुकी है। इसलिए इस चुनाव में इनकी साली चालें नाकाम हो जाएंगी।