New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/27/whatsapp-image-2025-11-2025-08-27-11-58-53.jpeg)
CM Yogi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। सभी लोग अपने घरों में बप्पा के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चारों तरफ हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। ऐसे में देश की सीएम योगी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।
♦सीएम योगी ने श्री गणेश चतुर्थी पर बधाई और शुभकामनाएं दी
— Knews (@Knewsindia) August 27, 2025
यतश्चाविरासीज्जगत्सर्वमेत-
त्तथाब्जासनो विश्वगो विश्वगोप्ता।
तथेन्द्रादयो देवसङ्घा मनुष्याः
सदा तं गणेशं नमामो भजामः॥
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना के पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश… pic.twitter.com/qzmpvozYpp
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)