बरेली बवाल पर बोले CM योगी!

बरेली बवाल पर सीएम योगी बेहद सख्त हैं। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि, 'कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
yogi

cm yogi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बरेली बवाल पर सीएम योगी बेहद सख्त हैं। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि, 'कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है। उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू। लेकिन, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगा करने से पहले दो बार सोचेंगी। व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है? 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।'