एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में वीभत्स व बर्बर घटना को अंजाम दिया था, जिसकी निंदा देश-दुनिया ने की थी। लेकिन आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान व उसके आका मौन रहे। भारत के आन-मान-शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने सारे प्रमाण दिए, उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंततः 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया।
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकियों व प्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद को पनाह देने वालों को वीभत्स कृत्य की सजा दी गई। सभी ने भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य का लोहा माना। पाकिस्तान की नापाक हरकत और दुस्साहस का थल, वायु व नौसेना के बहादुर जवानों ने मजबूती से मुंहतोड़ जवाब दिया और दुनिया को भी संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं।