आने वाले समय में .......जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा : सीएम योगी

भारत की तरफ जो भी अंगुली उठाएगा और बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Whoever points a finger at India, there will be no one to cry at his funeral

Whoever points a finger at India, there will be no one to cry at his funeral

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तरप्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय संकट के समय धैर्य और एकता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी होती है। राष्ट्रीय संकट के माहौल में भारत के जवानों के कारण भारत ने पाकिस्तान के हौसले पस्त किए, साथ ही दुनिया ने यह भी देखा कि पाकिस्तान 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं। पाकिस्तान के आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है। 

आतंकवाद का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान आज जिस तरह का दुस्साहस कर रहा है, ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब था। आने वाले समय में यह तय है कि भारत की तरफ जो भी अंगुली उठाएगा और बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा।