/anm-hindi/media/media_files/2025/10/23/cm-yogi-2025-10-23-12-48-41.jpg)
cm yogi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के विभिन्न हिस्सों में आज भाई दूज धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस क्रम में पूर्वांचल से लेकर कानपुर, अवध, पश्चिमी यूपी समेत सभी इलाकों में चहल-पहल का माहौल है। बहनें अपने भाई की सलामती व तरक्की के लिए पूजा-पाठ कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास संदेश सामने आया है। सीएम योगी ने आज भाई दूज के अवसर पर प्रदेशवासियों के नाम शुभकामना संदेश जारी करते हुए सभी को पर्व की बधाई दी है। यूपी सीएम ने कामना की है कि हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे।
भाई-बहन के स्नेहिल बंधन और विश्वास की डोर को दृढ़ करने वाले पावन पर्व भैया दूज की सभी को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2025
यमुना मैया की कृपा से हर बहन का जीवन सुख, सौभाग्य और समृद्धि से आलोकित हो और हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे, यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/7idHdgUfnM
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)