/anm-hindi/media/media_files/2025/09/21/cm-yogi-2025-09-21-10-59-48.jpg)
cm yogi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी लखनऊ में रविवार को 'नमो मैराथन' का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर पांच कालीदास मार्ग से इसका शुभारंभ किया। 1090 चौराहे पर समापन हुआ। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चला रही है। इसी के तहत रविवार को यूपी के 16 महानगरों में 'नमो मैराथन' का आयोजन किया गया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
युवा भारत का विराट स्वरूप!
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) September 21, 2025
लखनऊ में आज युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, देश के सशक्त नेता, माननीय मुख्यमंत्री जी @myogiadityanath के दूरदर्शी नेतृत्व में युवा शक्ति ने #NaMoYuvaRun75 को नई ऊँचाई दी।@BJP4UP@BjymLucknow@BJYM4UP के इस महान अभियान ने नशामुक्त, स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत… pic.twitter.com/QTrpgA9sbn
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)