/anm-hindi/media/media_files/2025/09/20/yogi-2025-09-20-18-56-27.jpg)
cm yogi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में जो भी महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा और कानून व्यवस्था को तोड़ेगा उसका बुरा हश्र होगा। जानकारी के मुताबिक, कहा कि यूपी में अपराधियों की कोई जगह नहीं है। एक अपराधी मारीच बनकर आया था। वो जब पुलिस की गोली से घायल हुआ तो कहने लगा कि मुझसे गलती हो गई जो मैं उत्तर प्रदेश आ गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है। इसमें खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। बता दें कि दिशा पाटनी के बरेली स्थित पुश्तैनी आवास पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था।
A day after Bareilly police held two accused of the high-profile Disha Patani Firing Case following a brief encounter, CM Yogi Adityanath said, “A criminal entered like Marich, but when UP police bullets struck, he cried out, ‘Sir, I came by mistake; I won’t dare again.’” He… pic.twitter.com/26yHY7u8IA
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) September 20, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)