/anm-hindi/media/media_files/2025/02/19/l7Z1UwTCPHcDG0iUs99e.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "वे (विपक्ष) पहले दिन से ही महाकुंभ के खिलाफ थे... पिछले सत्र में महाकुंभ के लिए चर्चा और तैयारियां चल रही थीं। हम योजना पर चर्चा करते थे और आपकी सलाह लेते थे, लेकिन आपने सदन नहीं चलने दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पूछा कि कुंभ पर कितना पैसा खर्च हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है, जो कोई सभ्य समाज इस्तेमाल नहीं करेगा। लालू यादव ने कुंभ को 'बकवास' कहा है। महाकुंभ 'मूर्ति कुंभ' बन गया है... कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और तृणमूल नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिए हैं... अगर सनातन धर्म का कोई आयोजन होता है, तो यह हमारे लिए अपराध होगा।"
#WATCH | Lucknow: In the UP assembly, CM Yogi Adityanath says, "They (Opposition) have been against the Maha Kumbh since day 1... In the last session, the discussions and preparations for the Maha Kumbh were underway... We would have discussed the plans and taken your… pic.twitter.com/a5pcNp33o0
— ANI (@ANI) February 19, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)