CM ने कांग्रेस पर साधा निशाना, "कमलनाथ अभिशाप और पीएम वरदान"

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना पहुंचे, तब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का फूलों का गुलदस्ता और सांची स्तूप का प्रतिकृति भेंटकर स्वागत किया। साथ ही इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

author-image
Jagganath Mondal
14 Sep 2023
cm said 1409

Kamal Nath and PM modi

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जब मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना पहुंचे, तब सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पीएम मोदी का फूलों का गुलदस्ता और सांची स्तूप का प्रतिकृति भेंटकर स्वागत किया। साथ ही इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश के लिए अभिशाप थे और आज पीएम मोदी प्रदेश के लिए वरदान बनकर आए हैं। पीएम मोदी की जीवन उनके लिए नहीं है, वो देश और जनता के लिए जीते हैं। वो दीर्घायु हों, स्वस्थ हों और देश का नेतृत्व करते रहें। मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।